Home राजनीति  मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

by zadmin

रायपुर@nirbhaypathik:  मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे, सोमवार को विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव के नाम का ऐलान किया गया. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर बनाया गया है. मध्य प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री  भी बनाए गए हैं. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

इससे पहले मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात की. इसके बाद पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा ने भोपाल स्थिज राज्य मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की. इसी में मुख्यमंत्री  के नाम पर मुहर लगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद से ही यहां सीएम फेस को लेकर बहस शुरू हो गई थी. यहां शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर चर्चा में रहे.

You may also like

Leave a Comment