टिटवाला केआदिवासी क्षेत्र -ठाकुरपाड़ा इलाके में आजादी के बाद पहली बार रोशन हुई दिवाली* !
श्रीकेश चौबे
कल्याण(@nirbhaypathik -:-टिटवाला ग्रामीण क्षेत्र में टिटवाला गणेश वाड़ी के पास आदिवासी पाड़ा, टिटवाला मान्या पाड़ा, ठाकुरपाड़ा ,आदिवासी पाड़ा, मांडा पूर्व में इंदिरा नगर आदिवासी पाड़ा, बाल्यानी कटकरी वाडा, मोहने आरएस टेकड़ी आदिवासी पाड़ा, गलेगांव आदिवासी पाड़ा, गणेश विद्यालय ,आदिवासी पाड़ा टिटवाला के निवासियों के लिए इन इलाकों में वर्षों से स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी. इन स्ट्रीट लाइटों को लगाने के संबंध में मजदूर संघ ने बार-बार नगर निगम से बात की थी और इस आदिवासी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिले, इस दृष्टि से नगर निगम आयुक्त ने प्रावधान रखने पर सहमति जताई थी। इस वर्ष के नगर निगम बजट में क्षेत्र में 129 स्ट्रीट लैंप पोस्ट लगाए गए हैं और उन पर लैंप लगाए जा रहे हैं।
दिवाली के शुभ दिन पर ठाकुरपाड़ा में पहली बार स्ट्रीट लाइटें जगमगा उठीं और उक्त क्षेत्र के नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अब ये स्ट्रीट लाइटें बाकी ग्रामीण इलाकों में लगाई जाएंगी बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत भागवत के अनुसार, इस कार्य की लागत लगभग 75 लाख होने की उम्मीद है।