Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर सांताक्रुज,खारऔर बांद्रा में प्रदूषण फैलाने वाले 62 निर्माण स्थलों को मनपा का नोटिस

सांताक्रुज,खारऔर बांद्रा में प्रदूषण फैलाने वाले 62 निर्माण स्थलों को मनपा का नोटिस

by zadmin

सांताक्रुज, खार और बांद्रा में प्रदूषण फैलाने वाले 62 निर्माण स्थलों को मनपा का काम बंद नोटिस 

पथिक संवाददाता 
मुंबई,@nirbhaypathik::महानगरपालिका  ने सांताक्रूज़, खार और बांद्रा इलाकों में निर्माण स्थलों और रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट (आरएमसी) को 62 काम रोकने के नोटिस जारी किए हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद एच ईस्ट और एच वेस्ट वार्डों द्वारा यह कार्रवाई की गई।
24 प्रशासनिक वार्डों में गठित लगभग 95 दस्तों ने शहर में निर्माण स्थलों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। एच पूर्व  वार्ड ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) सहित वार्ड में निर्माण स्थलों पर 106 सूचना नोटिस भेजे हैं। एक मनपा अधिकारी ने कहा, “दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहने वाले 40 निर्माण स्थलों को काम रोकने के नोटिस जारी किए गए हैं।”
एच वेस्ट के सहायक मनपा आयुक्त विनायक विस्पुते ने कहा, “आरएमसी संयंत्रों और उत्खनन कार्य सहित 22 निर्माण स्थलों को काम रोकने का नोटिस जारी किया गया है। प्रदूषण शमन उपायों का पालन करने  में विफल रहे 202 साइटों को चेतावनी पत्र भी भेजे हैं।

You may also like

Leave a Comment