श्री राम मंदिर अक्षत कलश का अयोध्या से मुंबई आगमन पर भक्तों ने किया स्वागत
पथिक संवाददाता
मुंबई @nirbhaypathik ; अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को माननीय प्रधान मंत्री की उपस्थिति में हो रहा है। इसके लिए प्रत्येक हिंदू घर को अक्षत देकर इस भव्य समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। हाल ही में, संतों की उपस्थिति में अयोध्या के जन्मभूमि मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ अक्षत कलश पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के कोंकण प्रांत मंत्री और इस अभियान के प्रमुख मोहन सालेकर ने हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में अक्षत कलश स्वीकार किया. उसके बाद दादर पूर्व हनुमान मंदिर से अक्षत कलश की एक भव्य शोभा यात्रा शुरू हुई, “जय श्री राम” “सियावर रामचन्द्र की जय” “श्री राम जय राम जय जय राम”, और सायन कोलीवाड़ा में हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। मोहन सालेकर ने उपस्थित भक्तों से बात करते हुए कहा, ”हर श्री राम भक्त के घर जाकर पूजित अक्षत, भगवान श्री राम की तस्वीर और नजदीकी कार्यक्रम का निमंत्रण देने की योजना है. कोंकण प्रांत के 20 लाख घरों में यह कार्यक्रम होगा.” 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक संपर्क किया जाएगा और 22 जनवरी 2024 को राम भक्त उनके आवास पर जाएंगे. उन्होंने रात 11 बजे से 1 बजे तक मंदिर में भजन, कीर्तन और नाम जप करके त्योहार मनाने की भी अपील की. इस अवसर पर कोंकण प्रांत बजरंग दल के सह संयोजक रंजीत जाधव, संभागीय मंत्री राजेंद्र चौबे, प्रांतीय समरसता प्रमुख नरेश पाटिल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री अनिरुद्ध भावे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में सामुदायिक आरती और अक्षत कलश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ पूजा के लिए हनुमान मंदिर में रखा गया।