उत्तर भारतीय रेल यात्रियों यात्रियों में रोष,
कल्याण स्टेशन पर बने शौचालयों में ज्यादा शुल्क वसूली
कल्याण,@nirbhaypathik : -श्रीकेश चौबे:-मध्य रेल के कल्याण स्टेशन पर बने शुचालयों में यात्रियों से निर्धारित से ज्यादा शुल्क वूल किये जाने से हजारों उत्तर भारतीय रेल यात्रियों में रोष फ़ैल रहा है. पता चला है कि रेल प्रशासन इसे रोक पाने में सफल नहीं हो पार हां है और शौचालय संचालक ढले से जबरन वसूली कर रहे हैं.
बता दें कि कल्याण जंक्शन स्टेशन से उत्तर प्रदेश जाने के लिए कलवा, दीवा, डोंबिवली, भिवंडी,कर्जत, कसारा, बदलापुर, विरार आदि शहरों से कल्याण स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आते हैं. यहाँ आने के बाद महिला एवं पुरुष यात्रियों को शौच जाने पर लघुशंका के पांच रूपए और शौच के लिए दस रूपए खुले आम वसूल किया जा रहा है,गौरतलब है कि कल्याण एक नंबर प्लेटफार्म पर बने सुलभ शौचालय एवं प्लेटफार्म नंबर चार पांच नंबर पर बने सुलभ शौचालय में यात्रियों के साथ जबरन अनाधिकृत पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही है. इस संदर्भ में कल्याण स्टेशन मास्टर अनूप कुमार जैन से संपर्क करने पर बताया कि शौचालय के ठेकेदारों को चेतावनी दे दी गयी है.उन्हें रेलवे नियमों के मुताबिक शौचालय शुल्क लेने की हिदायत दी गयी है ,इसके बावजूद भी नहीं सुधार हुआ तो ठेकेदार के ऊपर भी कार्यवाही करने की बात श्री जैन ने बताई। रेलवे शौचालय पर दबंगों की मनमानी बता दें कि कल्याण स्टेशन पर जितने भी शौचालय बने हैं ज्यादातर गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को बिठाया गया है, जो उत्तर भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को दादागिरी से पेश आते हैं और जबरन वसूली करते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि शौचालय में लगाए गए रेट को मिटाया जा चुका है जिससे यात्रियों को गलत मेसेज मिलता है और मजबूरी में अधिक पैसे देने पड़ते हैं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हुए रेलयात्री संगठनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की चेतावनी दी है.