Home मुंबई-अन्य बाजार पॉलिटिक्स में प्याज,फिर हुआ महंगा

बाजार पॉलिटिक्स में प्याज,फिर हुआ महंगा

by zadmin

बाजार पॉलिटिक्स में प्याज,फिर हुआ महंगा 

image.png

मुंबई,20 अक्टूबर: राज्य की थोक मंडियों में भी प्याज के दाम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और ये करीब 30 फीसदी की उछाल के साथ बिक रही हैं. महाराष्ट्र की थोक मंडियों में एक हफ्ते में ही प्याज 30 फीसदी महंगी हो चुकी है. यहां प्याज के रेट पिछले हफ्ते 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर थे जो कि इस हफ्ते 3250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं.

खरीफ की फसलों की आमद में देरी की वजह से लाल प्याज की उपलब्धता कम हो गई है जिसके चलते प्याज के दाम नई ऊंचाई पर जा रहे हैं. सप्लाई की कमी के चलते प्याज के रेट में लगातार उछाल आता जा रहा है. इसके पीछे मुख्य वजह रही है कि महाराष्ट्र में मानसून देरी से और असमान रहा है और इसके साथ-साथ कर्नाटक की प्याज बेल्ट में भी उत्पादन कम रहा है जिसका असर प्याज की आपूर्ति  पर देखा जा रहा है.

============

You may also like

Leave a Comment