Home मुंबई-अन्य परिवहन विभाग में अब ऑनलाइन होगा निरीक्षकों का तबादला -मुख्यमंत्री शिंदे

परिवहन विभाग में अब ऑनलाइन होगा निरीक्षकों का तबादला -मुख्यमंत्री शिंदे

by zadmin

मुख्यमंत्री शिंदे का तबादला उद्योग पर प्रहार 

परिवहन विभाग में अब ऑनलाइन होगा  निरीक्षकों का तबादला 

पथिक संवाददाता 
 मुंबई,@nirbhaypathik  : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस वर्ष से परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षकों और सहायक मोटर वाहन निरीक्षकों के तबादलों को ऑनलाइन करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बुधवार को  सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा योग्य अधिकारियों की कम्प्यूटरीकृत सूची तैयार की गई। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने मानवीय हस्तक्षेप के तबादले की कार्रवाई करने का निर्देश दिया 

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने 166 मोटर वाहन निरीक्षकों और 314 सहायक मोटर वाहन निरीक्षकों के तबादले की अंतिम सूची तैयार किया गया.166 मोटर वाहन निरीक्षकों में से 91 प्रतिशत और 314 सहायक मोटर वाहन निरीक्षकों में से 97 प्रतिशत को वरीयता क्रम में स्थानांतरित किया गया ।मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी और कम्प्यूटरीकृत बनाने का निर्देश दिया था। इसी के अनुरूप विभाग ने यह प्रणाली विकसित की है और इसका प्रस्तुतीकरण विभाग के प्रमुख सचिव पराग जैन ने बैठक में किया. इस अवसर पर परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार, अपर आयुक्त जितेंद्र पाटिल सहित अधिकारी उपस्थित थे.

You may also like

Leave a Comment