नई दिल्ली,11 अक्टूबर :पठानकोट हमले का सूत्रधार आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था.एनआईए ने इसके खिलाफ यूएपीए के कार्यकाल में मामला दर्ज किया था. लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला था और जैश ए मोहम्मद से इसका संबंध था. यह जैश के लिए सियालकोट में काम करता था, उसके जिम्मे आतंकियों को तैयार करना और हमले की योजना बनाने का काम था.
शाहिद की गिरफ्तारी 1994 में हुई थी और करीब 16 साल की सजा के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था. पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को आतंकियों ने हमला किया था इसके पीछे उसका ही दिमाग था. यही नहीं इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण में भी इसकी भूमिका थी.
बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हमला हुआ था और जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी. उस आतंकी हमले में कुल सात जवान शहीद हुए थे.