चांदीवली की पूर्व नगरसेविका लीना शुक्ला व हरीश शुक्ला शिंदे सेना में शामिल
उद्धव सेना के 35 पूर्व नगरसेवक शिंदे सेना में
नवल किशोर मुंबई,4 अक्टूबर :- मंगलवार को उद्धव सेना के दो नगरसेवक के शिंदे सेना में शामिल होने से उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है। यहाँ के चांदीवली प्रभाग के पूर्व नगरसेवक लीना शुक्ला और हरीश शुक्ला मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना -शिंदे में शामिल हो गए। उनके साथ कांग्रेस पार्टी की महिला तालुका अध्यक्ष माया खोत और उपाध्यक्ष जया नाडर समेत कई पदाधिकारी भी शिवसेना में शामिल हुए।
इस मौके पर लीना शुक्ला ने कहा कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कामकाज से प्रभावित होकर सार्वजनिक तौर पर शिवसेना में शामिल हुई हैं. उनके काम की गति के कारण इस समय मुंबई में कई बदलाव हो रहे हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन नगरसेवकों का शिवसेना में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति सरकार की स्थापना के बाद से मुंबई में जो विकास कार्य हुए, और जो उससे मुंबई में आया बदलाव वह आज लोगों की आंखों के सामने है.मुंबई में दिन-ब-दिन शिवसेना की ताकत बढ़ती जा रही है और 2017 में चुने गए 35 नगरसेवक आज शिवसेना में शामिल हो गए हैं।जो हमारे साथ आ रहे हैं उन्हें अपने वार्ड में सुविधाओं की जरूरत है. वार्ड में रहने वाले लोगों को विकास की उम्मीद है . कोरोना के दौरान जब लोग मर रहे थे तो कुछ लोग पैसा कमा रहे थे.इस अवसर पर विधायक दिलीप लांडे, शिवसेना प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र राज्य संयोजक नरेश म्हस्के, शिवसेना प्रवक्ता श्रीमती. शीतल म्हात्रे भी उपस्थित थे।