मुंबई,@nirbhaypathik: कल देर रात जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. मुंबई के प्रमुख मंदिरों इस्कॉन सहित अँधेरी ,साकीनाका, दक्षिण मुंबई और उपनगरों में देर रात कृष्ण जन्म मनाया गया. मंदिर परिसर -जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पालकी के उद्घोष से गूंज उठा.. आज तड़के सवेरे से मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में बरसात हो रही है. इस बारिश में मुंबई के कई चौराहों पर दही हांडी का कार्यक्रम हो रहा है. हजारो गोविंदाकी टोली मटकी फोड़ने के लिए निकल पड़ी है। ज्यों ज्यों दिन चढ़ेगा परेल ,वरली ,लाल बाग़,कुर्ला ,चेम्बूर,,अँधेरी ,दादर में दही हांड़ी फोड़ने का उत्साह बढ़ता जायेगा. इस बार ठाणे में भी दही हांड़ी जोर शोर से मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री शिंदे के इलाके में गोविंदा पाठक की धूम है. दही हांड़ी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर मार्ग बदल दिया है.
उधर मुंबई शहर के एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम दही हांडी के दौरान गोविंदा के घायल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, महानगरपालिका ने सायन लोकमान्य तिलक अस्पताल में 10 , परेल के केईएम अस्पताल में सात,व मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल में 4 बिस्तर और विशेष उपचार की व्यवस्था की है.साथ ही, 16 उपनगरीय अस्पतालों में कुल 105 बिस्तर तैयार रखे गए हैं। इनमें से प्रत्येक अस्पताल में 5 से 10 बेड तैयार किए गए हैं.देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसी बीच रात करीब 12 बजे श्री कृष्ण का जन्म हुआ और हर तरफ वही उत्साह देखने को मिला. यह त्यौहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर घर-घर में बालक-बालिकाओं का जन्म हुआ है। हर तरफ बधाइयों का तांता लग रहा है. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष से पूरा मंदिर क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
मुंबई नगर निगम के आयुक्त और प्रशासक इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. सुधाकर शिंदे के निर्देशानुसार, संभावित आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मनपा अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही, सभी प्रमुख अस्पतालों, उपनगरीय अस्पतालों और नगर निगम की स्वास्थ्य प्रणालियों को सतर्क और सुसज्जित रहने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, राज्य सरकार ने दही हांडी के अवसर पर मुंबई शहर और उपनगरों में छुट्टी की घोषणा की है।
दादर,वरली ,परेल में सैकड़ों गोविंदाओं की टोली सड़कों पर
previous post