गणपति से पहले मुंबई-गोवा महामार्ग दुरुस्त न किया तो मनसे छेड़ेगी उग्र आंदोलन
नंदनपाटिल हांडे
पनवेल @NIRBHAYPATHIK:गणपति उत्सव से पहले मुंबई -गोवा महामार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेना तीव्र आंदोलन करेगी. इसके तहत पूरे महामार्ग के चौकों पर आंदोलन किया जाएगा. यह घोषणा बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यहां की. वह पनवेल के क्रांतिवीर वासुदेव फड़के नाट्यगृह में आयोजित कोकण के पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हॉल में राज ठाकरे ने कहा कि दुःख की बात है कि मुंबई-गोवा महामार्ग का काम 17 वर्षों से अटका पड़ा है, इस काल खंड में देश का चंद्रयान चन्द्रमा पर चला गया,समृद्धि महामार्ग पूरा हो गया और शिवड़ी -उल्वे समुद्री मार्ग तैयार होने को है लेकिन मुंबई-गोवा महामार्ग की समस्या का निदान नहीं हो पाया है. यह बड़ी शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने वनवास काल में ही श्रीलंका तक राम सेतु का निर्माण किया लेकिन देश और राज्य की मजबूत सरकार इस समस्या को क्यों नहीं मिटा पा रही है. इस मार्ग पर इंदापुर तक सड़क बुरी हालत में है। यह अबतक 2500 लोग जान गँवा चुके हैं.इस पर अबतक 15560 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है. फिर भी समस्या ज्यों की त्यों है. सड़के एक साल में ही खराब हो जाती हैं. उसपर गड्ढे बन जाते हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.?इस से लगता है कि सड़क निर्माण में घोर भ्रष्टाचार है.यह मार्ग कोकण वासियों के लिए महत्वपूर्ण है.मुंबई में रहने वाले लाखों कोकणवासी गणपति का त्यौहार मनाने गाँव जाते हैं. प्रतिवर्ष उन्हें खड्डों से भरे मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है.