Home समसमायिकीप्रसंगवश पत्रकार पर हमले के मामले में विधायक पाटिल पर मामला दर्ज करने की मांग

पत्रकार पर हमले के मामले में विधायक पाटिल पर मामला दर्ज करने की मांग

by zadmin

पत्रकार पर हमले के मामले में विधायक पाटिल पर मामला दर्ज करने की मांग 
मुंबई,@nirbhaypathik: मुंबई में विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और मांग की कि पचोरा से सत्तारूढ़ दल के विधायक किशोर पाटिल के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।   राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगे। 
पचोरा से विधायक किशोर पाटिल ने स्थानीय पत्रकार संदीप महाजन के साथ  गाली गलौज किया और धमकी दी  और अगले दिन  कुछ गुंडों द्वारा उनकी  बेरहमी से पिटाई की गयी।  पूरे महाराष्ट्र में इसकी  बहुत तीखी प्रतिक्रिया हुई।  हर जगह इसका विरोध हुआ। .शुक्रवार को  मुंबई के प्रमुख पत्रकार संगठनों की बैठक हुई।  इसके बाद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और विधायक किशोर पाटिल के खिलाफ कार्रवाई  करने की मांग की तथा पत्रकार  संदीप महाजन को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।   राज्यपाल रमेश बैस ने इस मुद्दे पर ध्यान देने का वादा किया। मंत्रालय  आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ की ओर से कार्यकारिणी सदस्य भगवान परब ने  इस प्रतिनिधिमंडल में  भाग लिया। ज्ञातव्य है कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून बनाने वाला देश में महाराष्ट्र पहला राज्य है। यह तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान बनाया गया है।  

You may also like

Leave a Comment