पत्रकार संदीप महाजन पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की राज्यपाल से मांग
विशेष संवाददाता
मुंबई @nirbhaypathik: महाराष्ट्र स्थित जलगांव के एक बच्ची के साथ अत्याचार और हत्या की घटना पर समाचार विश्लेषण करनेवाले पत्रकार संदीप महाजन को धमकी और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पहले तो पचोरा जिला जलगांव के इस पत्रकार संदीप दामोदर महाजन को स्थानीय विधायक किशोर पाटिल ने धमकी दी। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सरेआम एक चौक पर में महाजन की जमकर पिटाई की। जिस चौक पर संदीप महाजन पर हमला हुआ यह चौक भी इस पत्रकार के स्वतंत्रता सेनानी पिता के नाम पर है। पत्रकार संदीप महाजन ने कहा कि मुझ पर किशोर पाटिल के कार्यकर्ता कितना भी हमला करें हम यह लड़ाई जारी रखेंगें। पत्रकार महाजन का आरोप है कि यह हमला विधायक पाटिल के कार्यकर्ताओं ने किया। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए धमकी देनेवाले विधायक किशोर पाटिल एवं मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करने की मांग महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से की है।
पचोरा के पत्रकार संदीप दामोदर महाजन समाचार की रिपोर्टिंग करके घर जाते समय कुछ लोगों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट किया। इस हमले में पत्रकार संदीप महाजन घायल हो गए हैं। उन्होंने थाने में शिकायत की है कि उन्हें और उनके परिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उनके कार्यकर्ताओं से जान का खतरा है। पत्रकार महाजन के पिता एक स्वतंत्रता सेनानी हैं, उनके पिता और माता के साथ भी गुंडों ने दुर्व्यवहार किया था। मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ ने स्थानीय विधायक और उनके गुर्गों द्वारा किये गये इस हमले की कड़ी निंदा की है। संघ ने राज्यपाल रमेश बैस को एक निवेदन के द्वारा मांग की है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और हमले के लिए उकसाने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए । संघ के अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे सहित पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव भूषण गगराणी और उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री कार्यालय के सचिव डॉ श्रीकर परदेशी से मुलाकात करके उनको एक निवेदन देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकार पर हमले के कारण जहां पत्रकारों में भारी गुस्सा है वहीं विपक्ष ने भी इस हमले की निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार एवं सांसद संजय राउत ने सवाल किया है ‘यही कानून का राज है क्या ? सत्ता पक्ष के विधायक के लोग इस तरह मारपीट कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शप ) के विधायक रोहित पवार ने मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। रोहित पवार ने कहा कि पत्रकर को फ़ोन पर मां -बहन की धमकी देने , दूसरे दिन पत्रकार को गुंडे भेजकर पिटवाने का ? जिस चौक पर मारपीट हुई उस चौक को पत्रकार के स्वतंत्रता सेनानी पिता का नाम दिया गया है। इस घटना को देखकर स्वतंत्रता के लिए लड़नेवाले स्वतंत्रता सेनानियों की आँखों में निश्चित आंसूं आ गए होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि सत्ता का नशा ऐसा होता है क्या ? लोकतंत्र के मूल्यों का , स्वतंत्रता के लिए लड़नेवाले परिवार का भी सम्मान नहीं रहता है क्या ? यह सवाल राज्य की सामान्य जनता पूछ रही है। एक पत्रकार के साथ इस तरह की मारपीट निश्चित अनपेक्षित है। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र स्थित जलगांव के एक बच्ची के साथ अत्याचार और हत्या की घटना घटित हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ित परिवार से फोन पर संपर्क करके उन्हें सांत्वना दी थी लेकिन पत्रकार पत्रकार संदीप महाजन ने उनकी सांत्वना पर टिप्पणी की थी। इसके बाद किशोर पाटिल ने पत्रकार महाजन से फोन पर धमकी दी थी। उसके बाद उन पर हमला कर दिया गया।
पत्रकार संदीप महाजन पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की राज्यपाल से मांग
previous post