कांग्रेस के नाना पटोले बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
विशेष संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik: महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने सोमवार को औरंगाबाद में अपनी इस इच्छा को व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनूं ऐसी कार्यकर्ताओं की इच्छा है तो उनकी इच्छा पूरी हो। नाना पटोले की इस इच्छा पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुभकामना दी है। नाना पटोले की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि उनको मुख्यमंत्री होने के लिए शुभकामना। मुख्यमंत्री होना किसे नहीं अच्छा लगेगा। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में जो नेता काम करते रहते हैं उसमें प्रत्येक का कुछ न कुछ सपना रहता है। प्रत्येक का कुछ न कुछ उद्देश्य रहता है। उसके लिए प्रत्येक जन काम करते रहते हैं। इसमें किसी को विधायक ,सांसद , राज्यमंत्री , मंत्री , उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री होने का सपना रहता है। तो किसी का राष्ट्रीय नेता होने का सपना रहता है। इसलिए उनको ( नाना पटोले ) को ऐसा लगना स्वाभाविक है। जब अजित पवार से पूछा गया कि आप को मुख्यमंत्री बनना पसंद होगा तो वह चिढ़ गए और पत्रकारों को कहा कि अरे कितनी बार , अब क्या स्टाम्प पेपर पर लिख कर दूँ क्या ? 50 बार वही – वही चल रहा है। ज्ञातव्य है कि अजित पवार पहले कई कह चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।