बहुजन समाज को न्याय दिलाने के लिए जातिवार जनगणना बेहद जरूरी – नाना पटोले
मुंबई, @nirbhaypathik:देश की आजादी की लड़ाई में बहुजन समाज का भी बड़ा योगदान रहा है, लेकिन आज के हालात अलग हो गए हैं। देश की सत्ता उन लोगों के हाथों में चली गयी है, जो आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थे और ये लोग संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं। भाजपा और मोदी सरकार बहुजन समाज को केवल वोट के लिए इस्तेमाल करती है, लेकिन अधिकार नहीं देती। यह करारा हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अगर बहुजन समाज को न्याय दिलाना है तो जातिवार जनगणना कराया जाना बेहद जरुरी है।
नाना पटोले जालना में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सभा में बोल रहे थे। इस सभा में पूर्व मंत्री नारायण मुंडे, विधान परिषद विधायक राजेश राठौड़, पूर्व विधायक कल्याण काले, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष विलास औताडे, ओबीसी विभाग प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राठौड़, प्रदेश महासचिव सत्संग मुंडे, जितेंद्र देहाडे और जालना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
इस सभा का मार्गदर्शन करते हुए नाना पटोले ने आगे कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान ओबीसी समाज का विस्तृत डेटा बनाया लेकिन बाद की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे सार्वजनिक नहीं किया। भाजपा के मन में पाप है। उनकी भूमिका बहुजनों के हितों को पूरा करना नहीं है। बहुजन समाज को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस रेणके कमेटी ने पूरे देश में अध्ययन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन बाद में नरेंद्र मोदी सरकार ने इस पर उपसमिति नियुक्त कर बहुजन समाज को न्याय से वंचित कर दिया। केवल कांग्रेस पार्टी ही बहुजन समाज को न्याय दे सकती है। पटोले ने कहा कि जब मैं विधानसभा का अध्यक्ष था, तब मैंने स्वयं जाति जनगणना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया और इसे मंजूरी दिलाई। जिसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख नेता विभिन्न जातियों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा के चुनाव प्रचार में वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जातिवार जनगणना कराई जाएगी। नाना पटोले ने यह भी अपील की कि बहुजन समाज को अब जागना चाहिए और समाज के हितों की रक्षा करने वालों के साथ मजबूती से खड़े होने की भूमिका निभानी चाहिए।
सभा से पहले दोपहिया वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बुलेट पर सवार हुए। इस रैली में सैकड़ों युवा दोपहिया वाहनों के साथ शामिल हुए। इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में बंजारा महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
‘इंडिया‘ गठबंधन नाम का विरोध क्यों?
बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा कि देशभर में प्रमुख पार्टियों ने नरेंद्र मोदी की तानाशाही और मनमानी सरकार के खिलाफ गठबंधन बनाया है और इस गठबंधन का नाम ‘इंडिया ‘ रखा गया है। बीजेपी इस नाम पर भी आपत्ति जता रही है। पटोले ने पूछा कि अगर बीजेपी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ का इस्तेमाल कर सकती है तो हमारे गठबंधन ‘इंडिया’ नाम से उन्हें परहेज क्यों है।