Home मुंबई-अन्य राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीज पार्क स्थापित करने की तैयारी- कृषि मंत्री धनंजय मुंडे

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीज पार्क स्थापित करने की तैयारी- कृषि मंत्री धनंजय मुंडे

by zadmin

महाराष्ट्र विधानमंडल मानसून अधिवेशन
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीज पार्क स्थापित करने की तैयारी- कृषि मंत्री धनंजय मुंडे
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)।
कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि कृषि विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीज पार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।
परिषद के सदस्य सचिन अहीर ने राज्य के बीज उद्योग के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थानांतरित होने को लेकर सवाल उठाया। इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री मुंडे बोल रहे थे।
कृषि मंत्री मुंडे ने कहा कि कृषि विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीज पार्क स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। 2019 में राज्य में 654 बीज कंपनियां कार्यरत थीं। वर्ष 2021में हमारा सरकारी पोर्टल एवं मेगा लाइसेंस सिस्टम विकसित हो चुका है। इसके अलावा वर्तमान में 1580 कपास और अन्य बीज कंपनियां काम कर रही हैं। साथ ही विभाग ने समय-समय पर फर्जी बीज को लेकर कार्रवाई की है और हम जल्द ही मानसून सत्र में फर्जी बीज को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर किसानों के हित में कानून लाएंगे।
इस चर्चा में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, सदस्य जयंत पाटिल, शशिकांत शिंदे ने भी हिस्सा लिया।

You may also like

Leave a Comment