हम ‘वर्क फ्रॉम होम नहीं ‘ फील्ड में उतर कर काम करते हैं – मुख्यमंत्री
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik: , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह वर्क फ्रॉम होम नहीं करते है वह फील्ड में उतर कर काम करते हैं। विगत दिनों रायगढ़ के इर्शालवाड़ी के भूस्खलन की घटना का सूत्र पकड़ते हुए कहा कि मैं वहां गया था। हमें अपनों के पीछे खड़े रहना चाहिए। सरकार की जो जिम्मेदारी है उसे पूरी करनी चाहिए। यंत्रणा अलर्ट है। वहां के लोगों की जरूरत की वस्तुओं का प्रबंध किया गया है। वहां स्थायी निवास व्यवस्था के लिए सिडको को कहा गया है। मैं वहां कीचड़ में गया था। केवल दिखाने का काम हम नहीं करते। आप ( नाना पटोले की तरफ देखते हुए ) आप भी वहां आये। उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग वैनिटी वैन में आये। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के द्वारा लिए गए निर्णय को उद्धव ठाकरे सरकार ने स्थगित कर दिया। अहंकार को उन्हें बगल में रखना चाहिए था। राज्य में हमारी डबल इंजिन की सरकार थी . अजित पवार के साथ आ जाने से ट्रिपल इंजिन की सरकार हो गयी। हम जो बोलते हैं वह करते हैं। कुछ लोग बुलबुले की तरह होते हैं। उन्होंने विपक्ष के सवाल पर कहा कि जो कर्ज लिया वह जनता के लिए लिया .घर भरने के लिए नहीं लिया। हमने जो निर्णय लिया वह जनता के लिए लिया।