Home अपराध ठाणे और मीरा भायंदर में भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई का आदेश – उपमुख्यमंत्री फडणवीस

ठाणे और मीरा भायंदर में भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई का आदेश – उपमुख्यमंत्री फडणवीस

by zadmin

ठाणे और मीरा भायंदर में भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई का आदेश – उपमुख्यमंत्री फडणवीस 

 विशेष संवाददाता

 मुंबई@nirbhaypathik: मिरा भायंदर में भूमाफिया का मामला शुक्रवार 28 जुलाई को विधानसभा में उठा। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से यह मामला प्रशांत बंब ने उठाया था। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि ठाणे और मीरा भायंदर में बड़े पैमाने पर भू माफिया सक्रिय हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैंने पुलिस आयुक्त को आदेश दिया है। प्रशांत बंब ने भायंदर के  श्याम सुन्दर राधेश्याम अग्रवाल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसने किसानों की जमीनें जबरन हड़प की है। उसके खिलाफ 32 मामले हैं। अग्रवाल के खिलाफ मकोका भी लगा था। लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि जल्दबाजी में निर्णय न लें , उस पर मकोका लगाने पर रोक लग गयी।  वह किसानों की जमीन को खरीदने के लिए कहता है और उन्हें कुछ रकम देता है। प्राथमिक तौर पर करार करता है। उसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों से मिलकर वहां का प्लान बदलवाता है। किसान जमीन का पैसा मांगता है  तो उसको अंडरवर्ल्ड से धमकी दी जाती है । उसके खिलाफ सीआईडी के एडीजी के नेतृत्व में  एसआईटी गठित करके निर्धारित समय में कार्रवाई करें । जिस पर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने जानकारी ली है  श्याम सुन्दर राधेश्याम अग्रवाल के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं। इसमें 21 मामले मीरा भायंदर पुलिस स्टेशन की हद में, 9 मामले  मुंबई पुलिस के हद में जबकि 2 मामले ठाणे पुलिस की हद के अंतर्गत है। इसमें 8 मामलों की जांच  हो रही है। 32 मामलों में से  9 मामलों में आरोप  पत्र दाखिल किये  जा चुके हैं। 7 फाइनल हो गए हैं। 1 मामले में स्थगन  है। कई  मैटर ऑफ इन्क्वारी है। गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि जायसवाल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ जो मामले सीबीआई के पास हैं उसको छोड़कर सभी मामले को एसआईटी को सौंपा जायेगा। सीआईडी के एडीजी के नेतृत्व में यह एसआईटी  गठित की जाएगी वह तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी । यदि उसमें किसी  पुलिस अधिकारी की मिलीभगत होगी तो उसकी भी जाँच की जाएगी। गृहमंत्री फडणवीस ने बताया कि जायसवाल के  खिलाफ मकोका लगाने की कोशिश की गयी थी लेकिन  कोर्ट से स्थगन मिल गया । जो जायसवाल के भुक्त भोगी हैं यदि उनको जरूरत होगी तो सुरक्षा दी जाएगी।   

You may also like

Leave a Comment