महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून अधिवेशन 4 अगस्त तक चलेगा
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून अधिवेशन 4 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी विधान भवन में कामकाज सलाहकार समिति की बैठक की बैठक के बाद विधान परिषद की उपसभापति डाॅ. नीलम गोर्हे ने दी।
इस अवसर पर गोरंहे ने कहा कि विधानमंडल का मानसून सत्र 4 अगस्त तक चलेगा। इस बीच मुंबई के आजाद मैदान में मिल मजदूरों का आंदोलन जारी है. इस पर उन्होंने सुझाव दिया कि इस संदर्भ में विधानमंडल में बैठक होनी चाहिए।
इस बैठक में समिति ने विचारों का आदान-प्रदान किया तथा निर्णय लिया कि सदन का कार्य इस प्रकार होना चाहिए। विधान परिषद कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया। 28 जुलाई शुक्रवार को सरकारी कामकाज एवं गैर सरकारी कामकाज (विधेयक) होंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश है। सोमवार, 31 जुलाई सदन की बैठक नहीं होगी। मंगलवार, 1 अगस्त को सदन की कोई बैठक नहीं होगी।क्योंकि, उस दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के दौरे पर हैं। 2 और 3 अगस्त को सरकारी कामकाज होंगे और विपक्ष का अंतिम सप्ताह का प्रस्ताव पेश होगा। अधिवेशन के आखिरी दिन यानी 4 अगस्त को सरकारी मामले और गैर सरकारी मामले होंगे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांतदा पाटिल, विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे, परिषद के सदस्य प्रवीण दरेकर, सतीश चव्हाण, विजय उर्फ भाई गिरकर, प्रसाद लाड, एकनाथ खडसे, अनिल परब, सतेज उर्फ बंटी पाटिल, अशोक उर्फ भाई जगताप, शशिकांत शिंदे, कपिल पाटिल, विधान सचिव जितेन्द्र भोले, सचिव विलास अठावले, उप सचिव ऋतुराज कुडतरकर, अवर सचिव पुष्पा दलवी एवं अन्य उपस्थित थे।
महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून अधिवेशन 4 अगस्त तक चलेगा
previous post