विधानमंडल समितियां सत्र के समाप्त होते ही गठित होंगी’
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:, मंगलवार को कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने विधानसभा में औचित्य का मामला उठाते हुए कहा कि विधानमंडल का कामकाज केवल सत्र से नहीं चलता बल्कि वर्ष भर चलता रहता है। विधानमंडल के कामकाज के लिए समितियां अत्यंत महत्वपूर्ण होती है लेकिन साल 2019 के बाद अभी तक इन समितियों का गठन नहीं किया गया है। बीच में कोरोना आ गया। साल भर में पुनः चुनाव होना है। नए सदस्य आये हैं। साल भर कामकाज चलता रहता है। नए विधायकों को इन समितियों में कामकाज करने का मौका ही नहीं मिला। नए विधायकों के लिए यह समितियां महत्वपूर्ण हैं। इन समितियों को गठित करने का निर्देश दो और उसे लागू करो। जिस पर विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि इस अधिवेशन के समाप्त होते ही इन समितियों को गठित करने का निर्देश दूंगा।अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि नाना पटोले ने जो कहा वह सत्य है। समितियां यह आत्मा रहती हैं। राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए और नाम बार – बार बदलते रहने से यह लंबित है। मानसून सत्र समाप्त होते ही यह समितियां गठित की जाएगी।
विधानमंडल समितियां सत्र के समाप्त होते ही गठित होंगी’
previous post