Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर निरंकारी मिशन ने विद्याविहार और बदलापुर में किया दो रक्तदान शिविरों का आयोजन

निरंकारी मिशन ने विद्याविहार और बदलापुर में किया दो रक्तदान शिविरों का आयोजन

by zadmin

भारी वर्षा के बीच निरंकारी मिशन ने विद्याविहार और बदलापुर में किया दो रक्तदान शिविरों का आयोजन 

विद्याविहार में 73 एवं बदलापूर में 133 युनिट रक्तदान

मुंबई,@nirbhaypathik: भारी वर्षा के बावजूद संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रविवार, 23 जुलाई को विद्याविहार व बदलापुर में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इसमें राजावाडी मुंबई पब्लिक स्कूल, विद्या विहार,  में आयोजित रक्तदान शिविर में 73 एवं संत निरंकारी सत्संग भवन, बदलापुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 133 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया |

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कीसीख पर चलते हुए  निरंकारी भक्त रक्तदान के साथ साथ नेत्र चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में निरंतर अपना योगदान देते रहते हैं |

विद्या विहार के रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले द्वारा रक्त संकलन किया गया | इस शिविर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट किया जिनमें भाजपा के मुंबई सचिव प्रविण छेडा, राष्ट्रवादी काँग्रेस के मुंबई सचिव  हरिश्चंद्र जंगम, शिवसेना उपविभाग प्रमुख  चंद्रपाल चंदेलिया, राकांपा  के जिला सचिव विक्रम चंदेलिया आदि का समावेश था | इस अवसर पर स्थानीय सेक्टर संयोजक  प्रकाश जोशी एवं सेवादल के क्षेत्रीय संचालक ललित दलवी ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया |

संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया | 

You may also like

Leave a Comment