Home मुंबई-अन्य ठाणे की तर्ज पर मुंबई में सिग्नल स्कूल शुरू करने की मांग

ठाणे की तर्ज पर मुंबई में सिग्नल स्कूल शुरू करने की मांग

by zadmin

ठाणे की तर्ज पर मुंबई में सिग्नल स्कूल शुरू करने की मांग 

अश्विनीकुमार मिश्र 

मुंबई@nirbhaypathik:,शुक्रवार को विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न पर बोलते हुए विधायक आशीष शेलार ने स्कूल छोड़ देनेवाले छात्रों के लिए ठाणे की तर्ज पर मुंबई क्षेत्र में भी सिग्नल स्कूल शुरू करने की मांग की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि वर्ष 2022-23 में राज्य में पाए गए 9305 ड्राप आउट बच्चों में से 9004 बच्चों को सरकार शिक्षा की मुख्यधारा में लाने में सफल रही है.
30 जून 2022 के सरकारी निर्णय के अनुसार, तीन से अठारह वर्ष की आयु के स्कूल न जाने वाले और प्रवासी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए 5 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक “मिशन जीरो ड्रॉप आउट” नामक एक अभियान शुरू किया गया था। उक्त अभियान में वर्ष 2022-23 में प्रदेश में 4,650 बालक एवं 4,675 बालिकायें मिलकर कुल 9305 ड्रॉपआउट स्कूली बच्चों का पता लगा था..उनमें से 9004 को शिक्षा पाठ्यक्रम में जोड़ दिया गया है.   

You may also like

Leave a Comment