अवैध स्कूलों की एसआईटी से जांच कराने की मांग -आशीष शेलार
अश्विनी कुमार मिश्र
मुंबई@nirbhaypathik :मुंबई जैसे महानगर में चल रहे अवैध स्कूलों के गोरख धंधे की जांच एसआईटी के जरिये कराने की मांग शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सरकार से की. विधानसभा में इस संबंध में तारांकित प्रश्न उठाया गया था कि राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा किये गये परीक्षण में दस्तावेजों में त्रुटि के कारण 1300 में से 800 विद्यालय अनाधिकृत हो गये हैं.. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि 661 निजी स्कूल अनाधिकृत पाए गए हैं और सरकार ने ऐसे अनाधिकृत स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना और आपराधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस पर उपप्रश्न पूछते हुए विधायक एडवोकेट आशीष शेलार ने कहा कि आखिर क्या कारण हैं कि ये स्कूल अनाधिकृत हो गए हैं, इसका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि दस्तावेज पूरा नहीं होने के कारण ये स्कूल अनाधिकृत हो गए हैं.. इस संबंध में उपप्रश्न पूछते हुए विधायक एडवोकेट आशीष शेलार ने कहा कि स्कूलों को अनुमति देने में हो रही देरी को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस मामले में कोई रैकेट काम कर रहा है, इसलिए मांग की कि एक एसआईटी बना कर इस मामले की जांच की जा रही है।इसके जवाब में मंत्री महोदय ने उच्च स्तरीय जांच कराने पर सहमति जतायी.