मीरा रोड में और 2 हजार पात्र झोपड़धारकों को फ्लैट मिलेगा-मुख्यमंत्री शिंदे
विशेष संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि मीरा- भायंदर स्थित जनता नगर झोपड़पट्टी के निवासियों को केंद्र सरकार की जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी उत्थान मिशन योजना (बीएसयूपी) के तहत मुफ्त में फ्लैट दिए गए थे। राज्य सरकार यहां बाकी बचे 2 हजार पात्र झोपड़ाधारकों को भी फ्लैट उपलब्ध कराएगी। इस योजना में कुछ लाभार्थियों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फ्लैट लेने की जानकारी सामने आई है । जो की इसके लिए पात्र नहीं थे। इन फ्लैटों को जब्त किया जाएगा और इस प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराई जाएगी। विधानसभा सदस्य प्रताप सरनाईक ने इस मामले में ध्यानाकर्षण सूचना पेश की थी। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बीएसयूपी के तहत मीरा-भायंदर महानगरपालिका की तरफ से जनता नगर में झोपड़पट्टीवासियों को मूलभूत सुविधाओं सहित फ्लैट बनाने की कार्रवाई की गई थी। हालांकि कई लोगों के फर्जी कागजात के आधार पर फ्लैट हासिल करने की बात सामने आई है। इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से की जाएगी और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी बचे झोपड़ाधारकों को फ्लैट देने के लिए क्लस्टर या पीपीपी मॉडल में से कोई एक के तहत परियोजना को पूरा किया जाएगा। इस मामले में राजस्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के तुरंत बाद यह कार्रवाई की जाएगी।