Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन:किरीट सोमैया के कथित वीडियो पर विधान परिषद में हंगामा

महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन:किरीट सोमैया के कथित वीडियो पर विधान परिषद में हंगामा

by zadmin

महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन

किरीट सोमैया के कथित वीडियो पर विधान परिषद में हंगामा

फडणवीस ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की

नवीन कुमार

मुंबई (निर्भय पथिक)। भाजपा नेता किरीट सोमैया के कथित वीडियो को लेकर मंगलवार को विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सदन में यह मामला उठाया और इसकी जांच कराने की मांग की। इस मामले पर उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि सोमैया के मामले में पीड़ित महिला ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है तो इस मामले की जांच का नतीजा क्या निकलेगा? अगर पीड़िता ये सब देख रही है तो उन्हें सदन पर विश्वास करना चाहिए और इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आना चाहिए। गोर्हे ने न्यूज चैनलों से भी अनुरोध किया कि वीडियो दिखाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। वीडियो को ब्लर करें। क्योंकि, चैनलों को घर घर में देखा जाता है। सदन में हंगामे के बाद उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी। परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने सोमैया के कथित वीडियो का मुद्दा उठाया। उन्होंने उपसभापति को इस वीडियो की पेन ड्राइव भी दी। इस मुद्दे को उठाने के बाद राज्य के गृह मंत्री फडणवीस ने घोषणा की कि उच्चतम स्तर पर गहन जांच की जाएगी।इस मुद्दे पर बोलते हुए उपसभापति डाॅ. नीलम गोरे ने कहा कि यह मामला काफी परेशान करने वाला है। चैनल पर प्रसारित इन संपूर्ण शॉर्ट्स को घर घर में देखा जा रहा है। घर में लड़के-लड़कियां और परिवार के बाकी लोग हैं। ये शॉर्ट्स अक्सर उनके सामने दिखाए जाते हैं। इसलिए मैं चैनलों से अनुरोध करती हूं कि दिखाते समय वीडियो को धुंधला कर दें। सभी मीडिया को ऐसे वीडियो दिखाते समय प्रतिबंध का सख्ती से पालन करना चाहिए।

गोर्हे ने कहा कि पुलिस की जांच के दौरान मिलने वाली जानकारी पर मीडिया को भी कुछ सीमाएं रखनी चाहिए। मुझे पेन ड्राइव मिल गई है। इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो संबंधित जांच अधिकारी को भेजा जाएगा। गोर्हे ने राय व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें पीड़ित महिला की शिकायत जरूरी है।उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित महिला सदन की चर्चा सुनती है तो आश्वस्त किया जाता है कि उन्हें सदन  पर भरोसा करना चाहिए और शिकायत के लिए आगे आना चाहिए। कई बार हम सदन में बोलते हैं। पीड़ित महिलाएं सुनती हैं। यह सुनने के बाद कई पीड़ित महिलाओं ने मुझसे और फडणवीस से संपर्क किया है। यह बड़ी बात है कि लोगों को आज भी सदन पर भरोसा है। गोर्हे ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि गृह मंत्री द्वारा घोषित जांच में सच जरूर सामने आएगा।इस बीच सोमैया ने भी फडणवीस को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 

You may also like

Leave a Comment