शरद पवार से उनके घर जाकर मिले अजित पवार
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:, अजित पवार द्वारा चाचा शरद पवार से बगावत करके 40 विधायकों के साथ शिंदे फडणवीस सरकार को समर्थन देने के बाद दोनों में तल्खी बहुत बढ़ गयी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंट गयी । राष्ट्रवादी कांग्रेस और पार्टी चिन्ह पर दोनों द्वारा दावा किया जा रहा है। शक्ति प्रदर्शन करके अजित पवार ने यह भी दिखा दिया कि वह उनसे ज्यादा शक्तिशाली हैं और पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं । शरद पवार को हटाकर अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष भी बन गये हैं। 2 जुलाई को 9 विधायकों के साथ मंत्रीपद की शपथ लेने के 12 दिन बाद शुक्रवार 14 जुलाई को अजित पवार को वित्त मंत्री पद मिल गया। उनके साथी मंत्रियों को भी मंत्रालय का आबंटन हुआ। उसी दिन अजित पवार ने मंत्रालय में पदभार भी ग्रहण किया। उसके बाद उसी दिन शाम को अचानक शरद पवार के मुंबई स्थित’ सिल्वर ओक’ निवास स्थान पर गए। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार पहली बार शरद पवार के घर में प्रवेश किये। अजित पवार की काकी प्रतिभा पाटिल के हाथ का ऑपरेशन ब्रीच कैंडी में हुआ। उन्हीं का हालचाल जानने अजित पवार सिल्वर ओक पर गए यह जानकारी मिल रही है। जबकि एक राष्ट्रीय हिंदी चैनल के मुताबिक अजित पवार और शरद पवार में सिल्वर ओक में मुलाकात भी हुई।