पत्रकारों की संस्था की सहभागिता से वसई में लगी वन सब्जियों की प्रदर्शनी
शिवकुमार शुक्ल
विरार,@nirbhaypathik:-वसई विरार शहर महानगरपालिका, वसई तालुका पत्रकार संघ, समाज मंदिर ट्रस्ट और श्रमजीवी संगठन द्वारा वसई में पहली बार आयोजित वन (जंगली) सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । प्रदर्शनी का उद्घाटन वसई विरार शहर महानगरपालिका के आयुक्त और प्रशासक अनिल कुमार पवार, पूर्व महापौर प्रवीण शेट्टी की उपस्थिति में किया गया। पूर्व उपमहापौर प्रकाश रोड्रिग्स, वसई विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश राऊत, उपायुक्त विजयकुमार द्वासे, वृक्ष प्राधिकरण की उपायुक्त नैना ससाने, उपायुक्त चारुशिला पंडित, श्रमिक संघ के तालुका सचिव एकनाथ कलिंगडा, सहायक आयुक्त ग्लीसन गोंसाल्विस और नीलेश म्हात्रे इस कार्यक्रम में मौजूद थे. .कार्यक्रम की शुरुआत में वसई तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप पंडित ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । जिसमें उन्होंने पत्रकार संघ की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने वसई में पहली बार वन सब्जियों की प्रदर्शनी आयोजित करने की भूमिका के बारे में बताया, वहीं समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन म्हात्रे ने कहा कि वसई तालुका पत्रकार संघ ने वसई में एक अच्छी पहल की है और यहां के लोगों को वनों में उगने वाली सब्जियों से परिचित कराया। उन्होंने मनपा आयुक्त से उन आदिवासी महिलाओं के लिए मनपा बाजार में जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जो सब्जियां बेचने आती हैं। मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आदिवासी महिलाओं,के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए मनपा अधिकारियों, स्थानीय विधायक हितेंद्र ठाकुर, विधायक क्षितिज ठाकुर, विधायक राजेश पाटिल आदि के साथ चर्चा कर मनपा बाजार में जगह उपलब्ध कराने की व्यवस्था जल्द किया जायेगा ।उन्होंने सब्जियों के बारे में कहा कि आज इस जगह पर मुझे कई नई सब्जियों के बारे में पता चला जिनका नाम तक नहीं जानता था ,न ही खाया है. । इस कार्यक्रम के प्रति नागरिकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के कारण, वन सब्जियाँ केवल तीन घंटे में बिक गईं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न सब्जियों के 28 स्टॉल लगे थे.. इस अवसर पर शिवसेना के तालुका प्रमुख राजाराम बाबर, शहर प्रमुख संजय गुरव, उप-शहर प्रमुख शशिभूषण शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप वर्तक, पूर्व विपक्षी नेता विनायक निकम, पुरुषोत्तम पाटिल-पवार, पूर्व नगरसेवक मनीष वर्तक, सुरेखा कुरकुरे, कला क्षेत्र से मकरंद सावे, भंडारी समाज के सुरेश ठाकुर, समाज मंदिर ट्रस्ट के सुभाष चौधरी, संज्योत वर्तक, प्रशांत वर्तक, पराग पाटिल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किरण पाटिल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाज मंदिर के ट्रस्टी केवल वर्तक ने किया।