विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे शिवसेना में शामिल
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:, शिवसेना ( उबाठा ) की उपनेता और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गयी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए नीलम गोर्हे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए हम शिवसेना में प्रवेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही अधिकृत है ऐसा सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय देकर मुहर लगाई है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना योग्य रास्ते पर है। महिलाओं की समस्या का समाधान करने के लिए शिवसेना में मैं कार्यरत रहूंगी। महाराष्ट्र , देश के विकास के मामले पर एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस के सहयोग से काम करने का विश्वास उन्होंने जताया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में रहने के दौरान अनेक जनहित के कार्य बदले के भावना से बंद किये गए थे। सभी को अहंकार था। शिवसेना – भाजपा युति की सरकार सत्ता में आने पर बंद किये गए लोकहित के कार्यों को गति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से राज्य को विकास काम के लिए जितनी जरुरत है उतनी निधि मिल रही है। राज्य के प्रत्येक विकास के प्रस्ताव को समर्थन मिल रहा है जिसके कारण राज्य के विकास में तेजी आयी है। महाविकास अघाड़ी सरकार के समय राज्य का विकास मंद पड़ा था अब हम फिर जोर शोर से काम शुरू किये हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार केंद्र से निधि नहीं मिलने पर टिप्पणी कर रही थी लेकिन कोई निधि लाकर नहीं देता उसके लिए प्रयत्न करना पड़ता है। महाविकास अघाड़ी सरकार के समय सभी प्रोजेक्ट ठंडे पड़े थे अब राज्य पुनः प्रगति पथ पर जा रहा है।