सेनको गोल्ड लिमिटेड का आईपीओ 4 को खुलेगा
अश्विनी कुमार मिश्र
मुंबई(@nirbhaypathik) : सेनको गोल्ड लिमिटेड का शेयर निर्गम 4 जुलाई को शेयर बाजार में आ रहा है. इसके जरिये 10 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों से कुल 405 करोड़ रुपये का निवेश अपेक्षित है. । इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में 270 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है।
ऑफर का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 47 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 47 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकती है। एंकर इन्वेस्टर्स बिडिंग की तारीख 3 जुलाई, 2023 है। ऑफर गुरुवार, 6 जुलाई,को बंद होगा।कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 196 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल के जरूरतों को पूरा करने तथा शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।सेनको गोल्ड लिमिटेड कोलकाता की एक पैन इंडिया ज्वैलरी रिटेलर है | , सेनको के भारत के 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल लगभग 409,882 वर्ग फुट है। इसके कुछ फ्रेंचाइजी शोरूम महानगरों सहित कई अन्य शहरों में भी हैं. कंपनी मुख्य रूप से सोने और हीरे के आभूषण बेचती है और चांदी, प्लैटिनम और कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों और अन्य धातुओं से बने आभूषण भी बेचती है। PHOTO:Manish Gupta)