10000 बिंदुओं से पहली बार उकेरा भगवान श्री विठ्ठल हरि का चित्र
स्टेपलिंग आर्ट्स श्री विट्ठल द्वारा किया जाने वाला यह पहला प्रयोग है
कल्याण (महाराष्ट्र) -@nirbhay pathik ):आषाढ़ी एकादशी या देवशयनी एकादशी का एक अलग ही महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु (भगवान विट्ठल) का शयन प्रारंभ होता है। इस अवसर पर भक्त पंढरपुर जाते हैं और उनका दर्शन लाभ लेते हैं.
कल्याण निवासी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक प्रो.दिनेश गुप्ता ने स्टिपलिंग आर्ट (डॉट्स चित्र) का उपयोग करके तीन घंटे में श्री विट्ठल हरि का चित्र बनाया। इस छवि को बनाने के लिए लगभग 10,000 बिंदुओं का उपयोग किया गया। तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद यह तस्वीर ए4 साइज के कागज पर साकार हुई।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, श्री विठ्ठल हरि द्वारा किसी पेंटिंग के लिए स्टेप लिंग कला का उपयोग करने का यह पहला प्रयोग था।जल्द ही इस तस्वीर को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेजा जाएगा. यह जानकारी दिनेश गुप्ता ने दी.