राज्य में 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
विशेष संवाददाता
मुंबई, @nirbhaypathik : राज्य में पुणे,छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद ), नंदूरबार , अहमदनगर , रायगढ़ , नवी मुंबई इन भागों में 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश के विभिन्न परियोजनाओं को उद्योग विभाग की मंत्रिमंडल उपसमिति की बुधवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गयी। इसके कारण राज्य में करीब 1 लाख 20 हजार रोजगार निर्मित होगा यह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया । इसमें पुणे और औरंगाबाद में देश के पहले करीब 12 हजार 482 करोड़ का इलेक्ट्रिकल वेहिकल और बैटरीवाले प्रोजेक्ट भी शामिल है। वहीं नवी मुंबई के महापे में होनेवाले जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क प्रोजेक्ट को अत्यंत बड़े प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया है। सह्याद्री अतिथि गृह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की मंत्रिमंडल उपसमिति की पांचवीं बैठक हुई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री उदय सामंत , मुख्य सचिव मनोज सौनिक आदि अधिकारी मौजूद थे।