Home मुंबई-अन्य देवेंद्र फडणवीस को 2019 में मुख्यमंत्री बनाने को राजी हुए थे उद्धव ठाकरे-शाह

देवेंद्र फडणवीस को 2019 में मुख्यमंत्री बनाने को राजी हुए थे उद्धव ठाकरे-शाह

by zadmin

देवेंद्र फडणवीस को 2019 में मुख्यमंत्री बनाने को राजी हुए थे उद्धव ठाकरे – शाह 

विशेष संवाददाता 

मुंबई @nirbhaypathik: भाजपा के वरिष्ठ नेता  और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को नांदेड़ में गुरुद्वारा जाकर अपना आदर जताया।  उस समय उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के अनेक नेता मौजूद थे। नांदेड़ में अमित शाह ने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विगत नौ सालों में भाजपा पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा । उन्होंने नांदेड़ की इस सभा में  2019  के विधानसभा के बारे में बड़ा बयान दिया और कहा कि 2019 के चुनाव में यदि एनडीए को बहुमत मिला तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगें यह स्वयं उद्धव ठाकरे ने मंजूर किया था। अमित शाह ने कहा कि  आज मैं खास महाराष्ट्र आया हूँ।  महाराष्ट्र में पहले ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार स्थापित हो चुकी है।  यह सरकार भाजपा और शिवसेना की सरकार है। धनुष बाण  शिवसेना को वापस मिल गया है।  इससे कौन सी शिवसेना सच्ची है यह भी साफ़ हो गया है। उन्होंने कहा कि आज मैं महाराष्ट्र की जनता के सामने  यह बताने के लिए आया हूँ कि मैं भाजपा का अध्यक्ष था तब मैं और देवेंद्र फडणवीस चर्चा करने के लिए उद्धव ठाकरे के पास गए थे।  2019 में एनडीए को बहुमत मिला तो देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगें यह उद्धव ठाकरे ने मान्य किया था लेकिन जब नतीजे आये और एनडीए जीत गयी तो उद्धव ठाकरे अपना वादा  तोड़ दिया। वे सत्ता के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाकर बैठ गए। 

You may also like

Leave a Comment