डोंबिवली @nirbhaypathik:–श्रीकेश चौबे:-भाजपा की पूर्व पार्षद मनीषा धात्रक ने शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित विष्णु नगर डाकघर के खतरनाक भवन को गिराने की मांग की है. पूर्व नगरसेवक धात्रक ने कल नगर निगम मुख्यालय में आयुक्त डांगडे से मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दिया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगरसेवक शैलेश धात्रक भी मौजूद रहे। विष्णु नगर डाकघर की इमारत खतरनाक हो गई है। यह भवन थाना क्षेत्र के एक व्यस्त स्थान पर स्थित है। पिछले सात साल से यह खतरनाक हो गया है। इसी बिल्डिंग के सामने सब्जी विक्रेता बैठते हैं। इस इमारत के गिरने से जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है। इस ओर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
वहीं, दूसरी ओर थाना क्षेत्र में फेरीवाले बैठते हैं। फेरीवाले को 150 मीटर के दायरे में नहीं बैठना चाहिए। लेकिन फेरीवालों की मौजूदगी के कारण वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है। फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की कार्रवाई टीम में पर्याप्त जनशक्ति नहीं है। धात्रक पहले ही कार्रवाई की मांग कर चुके थे। हालांकि इस मांग को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन नगर निगम ने इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. धात्रक ने आयुक्त से कहा कि इस मांग को देखते हुए आयुक्त फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करें और नागरिकों को राहत दें.