भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से देवनार में साधा संवाद
अश्विनीकुमार मिश्र
मुंबई(@nirbhaypathik): ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक ने बुधवार को देवनार में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश नड्डा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में घाटकोपर के दिव्यांगजन निजामुद्दीन पठान ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक का सार्वजनिक रूप से आभार प्रकट किया। पठान ने कहा कि, “मोदी सरकार की ADIP योजना के अंतर्गत मुझे यह अत्याधुनिक व्हीलचेयर मिली है जिसके कारण मैं अब घर से बाहर निकल पा रहा हूं । इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं ।” आभार मानते समय निजामुद्दीन पठान बोलते हुए एकदम से भावुक हो गए थे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे, भाजपा मुंबई अध्यक्ष ऍड. आशिष शेलार, भाजपा के राष्ट्रीयसहसचिव संगठन शिव प्रकाश, भाजपा राष्ट्रीय सचिव सि.टी.रवी, महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा तथा भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहां गौरतलब है कि ‘सबका साथ – सबका विकास’ की भावना को चरितार्थ करते हुए मोदी सरकार द्वारा घोषित की गई और अमल में लाई गई कई योजनाओं का लाभ अब सीधे लाभार्थी को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना “दिव्यांग सशक्तिकरण” को आगे बढ़ाते हुए ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक द्वारा केंद्र सरकार की ADIP योजना के अंतर्गत हजारों दिव्यांगजनो को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण वितरित किए गए है। जिनके कारण आज वे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने हैं।