Home मुंबई-अन्य सहकारी आवास समितियों के पुनर्विकास के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

सहकारी आवास समितियों के पुनर्विकास के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

by zadmin

उपमुख्यमंत्री ने की स्वयं पुनर्विकास के बारे में बैठक 

मुंबई @nirbhaypathik:, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सह्याद्री में  मुंबई में स्व-पुनर्विकास, मुंबई में सहकारी आवास समितियों के पुनर्विकास के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की।  मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक सर्वश्री अतुल भातखलकर, प्रवीण दरेकर , राज्य सरकार सहकारिता, आवास, वित्त, कानून एवं न्याय तथा मुंबई नगर निगम, मुंबई गृह एवं क्षेत्र विकास बोर्ड आदि के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने  बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिया । मुंबई नगर निगम द्वारा आवास समितियों के स्व-पुनर्विकास प्रस्तावों के लिए 3 महीने की अनुमति देने के लिए एक खिड़की योजना शुरू की जानी चाहिए।  स्व-पुनर्विकास मार्ग अपनाने वाली पंजीकृत आवास समितियों के लिए राज्य सहकारी बैंकों के साथ अन्य सहकारी बैंकों को नोडल एजेंसियों के रूप में अनुमति दी जानी चाहिए।  इसके लिए प्रस्ताव भेजें।  डीम्ड कन्वेयन्स सर्टिफिकेट जारी करने, रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी शीट में एंट्री, हाउसिंग सोसायटियों को स्टांप अधिनिर्णय की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और समयबद्ध किया जाना चाहिए।  मुंबई शहर और उपनगरीय जिले में सहकारिता विभाग के उप पंजीयक के कार्यालयों के अंतर्गत 21 वार्ड हैं।  इनमें से 7 कार्यालय संबंधित वार्ड में हैं।  मुंबईकरों को असुविधा न हो इसके लिए शेष 14 वार्डों में तत्काल कार्यालय स्थापित किए जाएं। 

You may also like

Leave a Comment