महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकारों को अब 20 हजार रूपये सम्मान राशि मिलेगी
नवीन कुमार
मुंबई (@निर्भय पथिक)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मंत्रालय आणि विधिमंडल वार्ताहार संघ के राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि शंकरराव चव्हाण सुवर्ण महोत्सव पत्रकार कल्याण निधि एवं आचार्य बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना इन दोनों को अलग-अलग की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आचार्य बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना के तहत अब वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली राशि को 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी जाएगी। आचार्य बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना में जो अड़चनें हैं उसे दूर कर सम्मान के साथ योजना का लाभ दिया जाएगा। आचार्य बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना के लिए 60 वर्ष के स्थान पर 58 वर्ष एवं अनुभव के 30 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अधिस्वीकृति समिति का गठन करने का निर्णय जल्द ही लेगी।सह्याद्रि में आयोजित पुरस्कार समारोह में वर्ष 2021 और 2022 के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री शिंदे ने राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर और वरिष्ठ पत्रकार अजय वैद्य को जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के हाथों जिन पत्रकारों ने पुरस्कार प्राप्त किया उनमें बीड रिपोर्टर के शेख रिजवान शेख खलील, न्यूज 18 लोकमत के विलास बडे, दैनिक भास्कर के विनोद यादव, पुण्यनगरी गडचिरोली के अविनाश भांडेकर, साम टीवी की रश्मि पुराणिक और पुण्यनगरी के किशोर आप्टे शामिल हैं। इस मौके पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, कृषि मंत्री दादाजी भुसे और वरिष्ठ पत्रकार मधुकर भावे के अलावा संघ के अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे, उपाध्यक्ष महेश पवार, कार्यवाह प्रवीण पुरो सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित थे।