नोजल कोरोना वैक्सीन से ठाणे की जनता ने मुंह मोड़ा
आनंदकुमार पाण्डेय
ठाणे @nirbhaypathik): नाक से दिए जाने वाले कोरोना वैक्सीन से ठाणे की जनता ने मुंह मोड़ लिया लगता है। यह वैक्सीन 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकार ने दी थी। करीब सवा दो महीने में ठाणे मनपा क्षेत्र में अभी तक मात्र 10 लोगों ने नाक से कोरोना की वैक्सीन ली है। दिनांक 28 फरवरी 2023 को राज्य सरकार की तरफ से ठाणे मनपा को कुल 250 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था। पर मनपा के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 10 लोग ही नाक से डोज लेने के लिए आगे आये। जागरूकता की कमी
नाक से कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए आम जनता आगे नहीं आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण आम जनता में जागरूकता की कमी बताई जा रही है। मनपा द्वारा हर संभव प्रचार और प्रयास करने के बावजूद कोरोना की अभी तक दो या तीन डोज नहीं लिए हुए लोग लापरवाह हो गए हैं। मनपा के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब आम जनता को लगता है की अब कोरोना जा स चुका है तो हम क्यों कोरोना की वैक्सीन लें? जबकि निजी स्वास्थ्य और जनहित में हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वे कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना की वैक्सीन हर हाल में लगवा लें।
अब कहाँ है कोरोना !
कोरोना को लेकर सामान्य जनता से पूछने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इनमें सामान्य मजदूर से लेकर पढ़े-लिखे तबके तक के लोग शामिल थे। कई लोगों ने कहा कि अब तो कोरोना जा चुका है तो हम क्यों वैक्सीन लगवाएं! कुछ इक्का दुक्का लोगों ने जरूर कहा कि जब तक सरकार न कह दे, तब तक हम कोरोना को गया हुआ नहीं मान सकते। एक उच्च शिक्षित व्यक्ति ने तो यह भी तर्क दिया कि जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ही कोरोना महामारी को गया हुआ मान लिया है तो हम क्यों मानें कि यह महामारी अभी भी है!
नियंत्रण में कोरोना
पिछले दो-तीन महीनों के दौरान अचानक देश भर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से सभी के हाथ पैर फूल गए थे। देश की राज्य सरकारें, जिला और मनपा प्रशासन ने भी आपातकालीन तैयारियों पर काम शुरू कर दिया था। पर जल्द ही स्थिति में सुधार होने लगा और कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी। इस समय ठाणे मनपा क्षेत्र में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 103 तक सिमट चुकी है। ठाणे में कोरोना से अब तक 2174 मरीजों का निधन हो चुका है।