इस वर्ष के पहले 3 माह में 5500 नाबालिग लडकियां गायब
मुंबई(@nirbhaypathik): महाराष्ट्र में गुमशुदा बच्चियों का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। मार्च 2023 में लगभग 2,200 लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली थी, यानी राज्य में हर दिन 70 लड़कियां लापता बताई जा रही हैं।इन गुमशुदा लड़कियों की उम्र 18 से 25 साल की हैं। अकेले फरवरी में 1,810 लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली थी। मार्च में यह संख्या 390 तक बढ़ गई । लड़की के नाबालिग होने पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। कानूनन नाबालिगों की पहचान उजागर नहीं की जा सकती है, इसलिए यह जानकारी पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता है। इन आंकड़ों में अपहृत लड़कियों को शामिल नहीं किया गया है।जानकारी के मुताबिक जनवरी में 1600 लडकियां गायब हो चुकी हैं। इस तरह चालू वर्ष के प्रथम 3 माह में 5500 नाबालिग लडकियां गुम हो चुकी हैं. शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में लापता लड़कियों की दर अधिक है। मार्च में पुणे से 228, नासिक 161, कोल्हापुर जिला 114, ठाणे 133, अहमदनगर 101, जलगांव 81, सांगली 82, और यवतमाल से 74 लड़कियां लापता हुई । जबकि गायब होने वाली लड़कियों का सबसे कम संख्यां हिंगोली से 3, सिंधुदुर्ग 3, रत्नागिरी 12, नंदुरबार 14,और भंडारा से 16 हैं।