अब बॉडी कैमरे से लैस होंगे टिकट चेकर ,मध्य रेल का नया अभियान
मुंबई(निर्भय पथिक):मध्य रेल के मुंबई डिवीज़न ने टिकट निरीक्षकों के लिए बॉडी कैमरा लगाने का प्रावधान कर दिया है.पिछले सप्ताह मुंबई डिवीसीन के 1200 में से 100 टिकट चेकरों यह कैमरा दिया गया है. यह कैमरा टिकट चेकर के बायीं ओर के पॉकेट पर लगा होगा. फिलहाल यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिया गया है. इसकी उपयोगिता का अध्ययन किया जा रहा है.एक अधिकारी ने बताया कि ये कैमरे हाई-डेफिनिशन वीडियो और स्पष्ट ऑडियो कैप्चर करने में सक्षम हैं। वे स्थिर तस्वीरें भी ले सकते हैं। वे नाइट-विजन तकनीक से भी लैस होंगे। यह टिकट चेकिंग कर्मियों की क्षमताओं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा।बता दें कि अक्सर यात्रीगण टिकट चेकरों पर मनमानी और जबरन वसूली का आरोप लगाते हैं. उसी तरह टिकट चेकरों की भी शिकायत रहती है बेटिकट यात्री उनके साथ बदसलूकी करते हैं.टिकट चेकरों के व्यवहार और यात्रियों की शिकायतों में पारदर्शिता लाने के लिए मध्य रेल ने टिकट चेकरों को बॉडी कैमरा से लैस कर दिया है.
टिळक नगर स्टेशन पर बॉडी कैमराधारी टिकट चेकर -फोटो मनीष गुप्ता