देश में सांप्रदायिक एकता कायम रखने की जरूरत है-अबू आसिम आजमी
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा संकट सांप्रदायिक माहौल को लेकर है। समाज के कुछ तथाकथित लोग इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हम बुद्धिजीवियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। देश में सांप्रदायिक एकता कायम रखने की जरूरत है। आजमी ने बीते दिनों मरीन लाइंस में ईद मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें मुंबई के बहुभाषी मीडिया के लोग शामिल हुए थे। इस मौके पर आजमी ने देश में बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की परंपरा है। यह गंगा-जमुनी संस्कृति है। लेकिन इसे कुछ तथाकथित लोग खराब करने में लगे हैं। आजमी ने कहा कि यहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में बहुसंख्यक हिंदुओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। वे अल्पसंख्यक की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे-बुरे लोग होते हैं। लेकिन कुछ बुरे लोगों की वजह से सबको एक ही नजर से नहीं देखा जा सकता है। हमारी कोशिश भाइचारा बढ़ाने की होनी चाहिए और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम दुनिया को अपनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाने में कामयाब होंगे।