Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट जैसी और संस्थाएं बनायी जाये – डॉ मोहन भागवत

नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट जैसी और संस्थाएं बनायी जाये – डॉ मोहन भागवत

by zadmin

एनसीआई  जैसी और संस्थाएं बनायी जाये –  डॉ मोहन भागवत

 विशेष संवाददाता / संजीव शुक्ल 

 मुंबई,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने गुरुवार 27 अप्रैल को नागपुर में बनाये गए नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट ( एनसीआई ) का उद्घाटन किया। समृद्धि महामार्ग के जीरो माइल के समीप जामठा परिसर में स्थित  एनसीआई  के उद्धघाटन अवसर पर अपने संबोधन में डॉ भागवत ने कहा कि कैंसर जल्दी समझ में न आनेवाली  बीमारी है और  कैंसर पीड़ितों  को अपनेपन और साहस की जरुरत होती है।  नागपुर में स्थापित संस्था एनसीआई कैंसर पीड़ितों को हिम्मत और मदद देनेवाली एक महान संस्था साबित हुई है।  डॉ अबाजी धत्ते के नाम से  एवं मानवीय कार्य से जुड़ी यह संस्था कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत देगा।  एक तरफ सरकार संस्थानों का निर्माण कर रही है लेकिन स्वास्थ्य जैसे सार्वजनिक मुद्दों पर देश के सभी लोगों को खुद आगे आना जरूरी है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एनसीआई जैसी संस्था बनाने के लिए समाज के विभिन्न घटकों को पहल करनी चाहिए यह अपील भी डॉ भागवत ने किया। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर में बनाये गये  नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट से  कैंसर जैसे  जल्दी पकड़ में न आनेवाली  बीमारी से ग्रस्त मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों को बड़ी राहत मिली है। यह विदर्भ के साथ मध्य प्रदेश , छत्तीस गढ़ , तेलंगाना  इन मध्य भारत के राज्यों के लिए  स्वास्थ्य मंदिर साबित होगी ।  राज्य में उत्तम स्वास्थ्य यंत्रणा स्थापित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।    यह संस्थान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अवधारणा और कड़ी मेहनत  से बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस का इसके लिए  अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए स्वास्थ्य सेवा एक बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री रहते हुए फडणवीस  विदर्भ के लिए वरदान साबित होने वाले  हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग की अवधारणा के साथ आये और इस योजना को पूरा होने  के कगार पर पहुंचाया।  इस घटना का मैं गवाह हूँ।  उपमुख्यमंत्री ने नागपुर में एनसीआई की परिकल्पना भी रखी और उसे पूरा किया। इस संस्थान का  निर्माण होना एक बड़ी उपलब्धि  और  ऐतिहासिक कार्य  है। इससे सामान्य मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त जताया कि यह संस्था विदर्भ के साथ -साथ  महाराष्ट्र और मध्य भारत में कैंसर के इलाज के लिए स्वास्थ्य का मंदिर साबित होगी ।  सरकार ऐसी संस्था के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास जताया कि बेहतर इलाज और शोध से यह संस्थान देश को कैंसरमुक्त बनाने में मददगार साबित होगा । उन्होंने कहा कि  अमेरिका में कैंसर के मरीजों  में 33 फीसदी की कमी आयी है लेकिन भारत में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री और तथा पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विदर्भ के  कैंसर के मरीजों को  इलाज के लिए मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में  जाना पड़ता था । इसका  स्थायी समाधान निकालने  के लिए  30 वर्ष पहले जो सपना देखा था  उस देखे गए सपने को एनसीआई के माध्यम से  पूरा होने  से ख़ुशी हो रही है। इस संस्थान  के माध्यम से विदर्भ , महाराष्ट्र सहित मध्य भारत के कैंसर के मरीजों को  बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जायेगा।  परिजनों के निःशुल्क आवास के लिए यहाँ धर्मशाला बनायी  जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी विदर्भ में बड़ी संख्या में थैलेसमिया और सिकलसेल के रोगी हैं  निकट भविष्य में इस बीमारी पर शोध और उपचार के लिए एनसीआई में संसोधन केंद्र स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह को आना था लेकिन वह  नहीं आ सके उनका संदेश  पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में  विधायक चंद्रशेखर बावनकुले , नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष  एड सुनील मनोहर , पूर्व सांसद तथा उपाध्यक्ष अजय संचेती , मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश जोगलेकर आदि मंच पर उपस्थित थे। जबकि इस सेवाभावी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर , उद्योग एवं  वाणिज्य क्षेत्र के दिग्गज  गौतम अडाणी , दिलीप सिंघवी , समीर मेहता , पार्थ जिंदाल एवं जय प्रकाश रेड्डी आदि मौजूद थे।  

You may also like

Leave a Comment