Home मुंबई-अन्य आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों अस्पताल का उद्घाटन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों अस्पताल का उद्घाटन

by zadmin

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों अस्पताल का उद्घाटन 

विशेष संवाददाता 

मुंबई (निर्भय पथिक):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख डॉ मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा नागपुर में गुरुवार 27 अप्रैल को नेशनल  कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया जायेगा।  इस अवसर पर महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री एकनाथ  शिंदे , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे। 60 एकड़ में फैला हुआ यह दस मंजिला अस्पताल 470 बेडवाला है। इसके पूरे हो जाने से  देवेंद्र फडणवीस का 25 साल पहले देखा हुआ सपना साकार हो रहा है।   साल 2012 में धरमपेठ में 20  बेड  का अस्पताल शुरू हुआ था।  साल 2015 में नयी जगह इसका शिलान्यास किया गया।  2017 में पहला चरण शुरू हुआ जिसका उद्घाटन उद्योगपति रतन टाटा ने किया था। इस अस्पताल में केवल विदर्भ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक , छत्तीसगढ़ के मरीजों को भी सुविधा मिल सकेगी। यहाँ पर उपचार, निवास, भोजन सभी की  एक जगह सुविधा रहेगी।  गृहमंत्री  अमित शाह भी इस उद्घाटन  कार्यक्रम में आनेवाले थे लेकिन उनका  इस कार्यक्रम में आना रद्द हो गया ऐसी जानकारी मिली है। 

You may also like

Leave a Comment