Home अर्थमंच बिड़ला एस्टेट्स ने मालाबार हिल में आवासीय प्रोजेक्ट के लिए किया भूमि का अधिग्रहण

बिड़ला एस्टेट्स ने मालाबार हिल में आवासीय प्रोजेक्ट के लिए किया भूमि का अधिग्रहण

by zadmin

बिड़ला एस्टेट्स ने मालाबार हिल में आवासीय प्रोजेक्ट के लिए किया भूमि का अधिग्रहण 

मुंबई,( निर्भय पथिक) – सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तहत आदित्य बिड़ला समूह की रियल एस्टेट शाखा बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में वालकेश्वर के महंगे आवासीय क्षेत्र में मौके की जमीन का अधिग्रहण किया है। इस लग्जरी प्रोजेक्ट से 600 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व क्षमता होने का अनुमान लगाया गया है।

वर्ली में बिड़ला नियारा की हालिया सफलता के बाद बिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई के सबसे उन्नत क्षेत्रों में से एक में बुटीक आवासों की लॉन्चिंग के साथ सुपर लक्जरी रियल एस्टेट बाजार में कदम रख दिया है । दक्षिण मुंबई में कंपनी का यह नवीनतम प्रोजेक्ट आसान और सहज कनेक्टिविटी के कारण महत्वपूर्ण है। यहां से शहर के प्रमुख मनोरंजन केंद्रों और रिटेल और कारोबारों के लिहाज से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। के टी जितेंद्रन, एमडी और सीईओ, बिड़ला एस्टेट्स ने कहा, ‘‘वालकेश्वर, मालाबार हिल में मौके की इस जमाीन का अधिग्रहण करना बिड़ला एस्टेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट में अपनी एक खास जगह बनाने की हमारी दीर्घकालिक विकास रणनीति के अनुरूप है। 

You may also like

Leave a Comment