मोदी जी की आंधी में ठाकरे उड़ जायेंगें – भाजपा
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक); शिवसेना ठाकरे गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 23 अप्रैल को जलगांव स्थित पाचोरा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख करते हुए ठाकरे ने कहा कि तुम्हारे न आगे न पीछे झोला लटकाओगे और चले जाओगे। लेकिन जनता के हाथों में भीख का कटोरा देकर जाओगे उसका क्या ? उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी के बाद नाराज भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बारे में उद्धव ठाकरे से सवाल किया है कि नरेंद्र मोदी का कद कितना ऊंचा और तुम्हारा कद कितना है । बावनकुले ने कहा कि ठाकरे, मोदी जी की आंधी से डरते हैं। जब मोदी जी की आंधी महाराष्ट्र में आएगी तो उद्धव ठाकरे के उड़ जायेंगें। ठाकरे को मोदी जी के ऊपर इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए था लेकिन जानबूझकर वह बार-बार ऐसी गलतियां कर रहे हैं तो कभी न कभी विस्फोट होगा। बावनकुले 24 अप्रैल को नागपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत आलोचना करके नेतृत्व का अपमान नहीं करिये। यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। दूसरों को शिष्टाचार सिखाते हो । 150 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व स्वीकार किया है। ठाकरे को बोलते समय विनम्र होना चाहिए। आपने 2014 और 2019 में जिसके भरोसे अपने विधायक और सांसद चुनकर लाया आज उनकी इस तरह आलोचना करके बेईमानी कर रहे हो। उन्होंने दावा किया कि कितनी भी मशालें जला लो , मोदी जी की आंधी में बुझ जायेंगी। बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र जी ने आपको भाई के जैसे प्यार किया। एक बार भाजपा के लिए काम नहीं किया होगा लेकिन उद्धव जी का काम किया। तुम अपनी इस हालत के लिए तुम ही जिम्मेदार हो । एक समय ऐसा था जब उद्धव ठाकरे मंच से बोलते थे कि कैसे मोदी जी देश के सबसे अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को पाकिस्तान की जनता से प्रमाणपत्र मांगना पड़ रहा है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या है ? ठाकरे को भारतीय लोगों पर विश्वास नहीं है। उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व कैसे छोड़ा इसका प्रमाणपत्र देश और महाराष्ट्र ने दिया है। लोग रोज उनका साथ छोड़ रहे हैं। उद्धव ठाकरे कहते हैं कि पाकिस्तान के लोग जानते हैं कि शिवसेना किसकी है ? यह बालासाहेब ठाकरे का अपमान है।