सीटों और टिकटों के बंटवारे को लेकर टूट सकती है महाविकास अघाड़ी
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक): महाविकास अघाड़ी में चुनाव के दौरान सीट और टिकट के बंटवारे को लेकर अघाड़ी में टूट हो जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यह संकेत मिला है अघाड़ी के आधार स्तंभ कहे जानेवाले स्वयं शरद पवार के सोमवार 24 अप्रैल को दिए गए बयान से। मीडिया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाविकास अघाड़ी के घटक शरद पवार से सवाल पूछा था जिस पर उन्होंने कहा कि हम साथ में लड़ेंगें यह सब बोलकर हो गया, आज हमारी आघाड़ी है। एक साथ काम करने की हमारी इच्छा है लेकिन इच्छा होना ही पर्याप्त नहीं होता । सीटों के बंटवारे और उसमें आने वालीअड़चनों पर अभी चर्चा ही नहीं हुई। इसलिए इस पर कैसे बोला जा सकता है। उद्धव गुट के संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार के बयान का सदैव अलग मतलब निकाला जाता है। महाविकास अघाड़ी एकदम मजबूत है। महाविकास अघाड़ी की एक साथ सभा हम लोग क्यों ले रहे हैं। यह बताने के लिए कि हम सब एक साथ हैं। आगामी 1 मई को मुंबई में महाविकास अघाड़ी की ऐतिहासिक सभा हो रही है। उस सभा में तीनों पार्टी एक साथ आ रहे हैं. । पुणे , कोल्हापुर में भी ऐसी सभा होनेवाली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि हमारा स्टैंड साफ़ है जो हमारे साथ रहेंगें उनके साथ लोकतंत्र बचाने के लिए हम लड़ते रहेंगें। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार के बयान पर कहा है कि पवार साहेब अनुभवी नेता हैं उनके वक्तव्य का महत्व होता है। गंभीरता होती है। मैं इतना ही कहूंगा।