Home अर्थमंच एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 22-23 में कमाया 184 करोड़ का लाभ

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 22-23 में कमाया 184 करोड़ का लाभ

by zadmin

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 22-23 में कमाया 184 करोड़ का लाभ 

मुंबई,(निर्भय पथिक): एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 23 में 184 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जो वित्त वर्ष 22 के मुकाबले 40 फीसदी  अधिक है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है।  पिछले साल के मुकाबले 17.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,888 करोड़ रुपये के सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) के साथ कंपनी ने समग्र कारोबार में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

SBI GENERAL INSURANCE Reviews, SBI GENERAL INSURANCE Policy, Online, SBI  GENERAL INSURANCE India, Payment, Branches

अपनी पहुँच को बढ़ाते हुए व  डिजिटलीकरण पर जोर के साथ कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो ने  वित्त वर्ष 23 में 22 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ बाजार में 4.21 फीसदी की हिस्सेदारी अर्जित कर ली है. कंपनी ने घर, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना, वाणिज्यिक क्षेत्र और फसल सहित व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में भी मजबूत वृद्धि प्रदर्शित की है।

कंपनी के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है और वित्त वर्ष 21-22 के 178 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22-23 में कंपनी का कर पूर्व लाभ 244 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसका सॉल्वेंसी अनुपात 1.72 था, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ किशोर कुमार पोलुदासू ने कहा, एसबीआई जनरल ने वित्त वर्ष 22-23 में लगातार वृद्धि जारी रखी हैऔर परिचालन के केवल 13 वर्षों मे इसने 10,000 करोड़ रुपये जीडब्ल्यूपी के बेंचमार्क को पार करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक होने की उपलब्धि हासिल की है। यह कंपनी के मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियोरणनीतिक कॉर्पोरेट गठजोड़हैल्थ वर्टिकल की शुरुआत और ग्राहक अनुभव को डिजिटलीकरण की मदद से बेहतर बनाने का परिणाम है।

You may also like

Leave a Comment