खारघर दुर्घटना की जाँच सेवानिवृत्त न्यायाधीश से हो -शरद पवार
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक):राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने 21 अप्रैल को मुंबई में कहा कि खारघर कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी यहाँ पर भीड़ जमाकरके अनुकूल वातावरण तैयार करने की राज्य सरकार का योजना थी। जब भीषण गर्मी के कारण ‘सन स्ट्रोक’ की संभावना हो तो उसका ध्यान रखते हुए प्रबंध करते हैं। उन्होंने खारघर दुर्घटना की जाँच सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करवाने के लिए कहा। पवार ने कहा कि राज्य में महंगाई , बेरोजगारी महत्वपूर्ण विषय है। राज्य में बेमौसम बारिश से किसान बर्बाद हो गए हैं । वे यहां राष्ट्रवादी मुंबई विभागीय कार्यकर्ता शिबिर को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में अजित पवार नहीं आये, अजित पवार ने पहले ही कार्यक्रम पत्रिका में उनका नाम नहीं होने पर सफाई दी थी कि उनका पहले से ही पुणे में एक कार्यक्रम निर्धारित था। शरद पवार ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार की लापरवाही से पुलवामा में 40 निर्दोष जवानों ने जान गंवाई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को तकलीफ दी जा रही है।