मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस में हूँ और मरते दम तक रहूंगा — अजित पवार
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक):राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने मंगलवार को मुंबई स्थित विधान भवन में पत्रकारों से कहा कि उनके बारे में गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। जानबूझकर उनके बारे में गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायक अपने विभिन्न काम के सिलसिले में उनसे मिलने आते रहते हैं और आज भी विधान भवन के उनके कार्यालय में उनसे मिलने आये। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि उन्होंने किसी पत्र पर 40 विधायकों के हस्ताक्षर लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनके समर्थक विधायक राष्ट्रवादी में हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जान में जान है तब तक वह राष्ट्रवादी का काम करते रहेंगे। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से अपील की कि इस तरह के आधारहीन चर्चा पर विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या मैं शपथ पत्र बनाकर दूँ कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हूँ। उन्होंने नवी मुंबई स्थित खार घर में हुए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में वहां आगंतुकों में से कई लोगों की मौत हो जाने और कइयों का स्वास्थ्य ख़राब हो जाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का नियोजन ठीक से नहीं हुआ। वह कार्यक्रम कहीं और लिया जा सकता था। या तो यह कार्यक्रम शाम को लिया जाता तो यह नौबत नहीं आती। अगर सुबह भी यह कार्यक्रम करना था तो तो इस कार्यक्रम को सुबह नौ से ग्यारह बजे के दौरान लिया जा सकता था तब इतनी भीषण गर्मी नहीं रहती। ज्ञातव्य है कि खारघर में 16 अप्रैल को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह था। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से तय था जो दोपहर करीब दो बजे तक बजे चला। खुले मैदान में लाखों लोगों को भीषण गर्मी में बैठना पड़ा। वहां ‘ सन स्ट्रोक’ के कारण कइयों की जान चली गयी जबकि कई दर्जन लोगों का स्वास्थ्य ख़राब हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।