Home मुंबई-अन्य मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से मिले पवार और राणे

मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से मिले पवार और राणे

by zadmin

मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से मिले पवार,राणे 

विशेष संवाददाता 

मुंबई(निर्भय पथिक):, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने  बुधवार 12 अप्रैल को सरकारी अतिथि गृह सह्याद्रि में मुलाकात की।  दोपहर दो बजे हुई इस मुलाकात में अजित पवार ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसलों और फलों के बागों के नुकसान की भरपाई करने के लिए निवेदन दिया। उनकी यह मुलाकात करीब 50 मिनट चली। अजित पवार के इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी सह्याद्रि में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए आम के फलों के नुकसान का मामला उठाया और मुआवजा देने की मांग की। मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री के साथ हुई अजित पवार की मुलाकात में किसानों को जल्द नुकसान भरपाई मिले इस बारे में सकारात्मक चर्चा हुई।  सरकार की तरफ से कहा गया कि एक सप्ताह में सभी पंचनामा पूरा किया जायेगा और जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा।  पता चला है कि राज्य सरकार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों और फलों की नुकसान भरपाई के लिए विशेष पैकेज की घोषणा कर सकती है।    बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान  हुआ है।  केला, अंगूर आम , संतरा इन फलों के बागों को भारी नुकसान हुआ जबकि चना , गेंहूं , ज्वार, जैसी फसलों को भी नुकसान हुआ है।  इससे किसानों को राहत देने के लिए सरकार 50 हजार से 1 लाख रुपये तक मदद की घोषणा करे इस आशय की मांग अजित पवार ने अपने निवेदन में किया । जबकि नारायण राणे ने आम की फसलोंको हुई  नुकसान भरपाई जल्द देने की मांग के साथ ही आम महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर करने के लिए भी  मांग की जिससे आम की पैदावार करने वाले किसानों की नुकसान भरपाई में मदद मिले। जिस पर मुख्यमंत्री शिंदे ने सकारात्मक रुख दिखाया। 

You may also like

Leave a Comment