Home मुंबई-अन्यनवी मुंबई महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह 16 अप्रैल को खारघर में – मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह 16 अप्रैल को खारघर में – मुख्यमंत्री

by zadmin

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार  समारोह 16 अप्रैल को खारघर  में – मुख्यमंत्री 
मुंबई,( निर्भय पथिक): अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों रविवार 16  अप्रैल   को नवी मुंबई  के खारघर स्थित कॉर्पोरेट पार्क में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे ने सोमवार 10 अप्रैल को खारघर में किया।मुख्यमंत्री  शिंदे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र भूषण  2022  पुरस्कार प्रदान समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक नवी मुंबई के खारघर स्थित कॉर्पोरेट पार्क मैदान में आयोजित की गई थी। उस समय वे बोल रहे थे.इस बैठक में रायगढ़ जिला के पालक मंत्री उदय सामंत, ठाणे जिला के पालक मंत्री शंभूराज देसाई, विधायक भरत गोगावले, विधायक प्रशांत ठाकुर, विधायक महेश बाल्दी, सांस्कृतिक कार्य विभाग के सचिव सौरभ विजय, कोंकण संभाग के संभागीय आयुक्त डॉ. महेंद्र कल्याणकर, कोंकण परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण पवार, नवी मुंबई के आयुक्त राजेश नार्वेकर, ठाणे महानगर निगम के आयुक्त अभिजीत बांगर, सड़कों के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी, सह- प्रबंध निदेशक कैलाश शिंदे, रायगढ़ के जिलाधीश डा योगेश महासे, ठाणे के जिलाधीश अशोक सिंगारे, रायगढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. किरण पाटील, नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे, उपायुक्त तिरुपति काकडे, पंकज भूसाने, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक राम पांडे आदि उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि 16  अप्रैल को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2022  आदरणीय अप्पासाहेब को पूरे सम्मान के साथ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का नियोजन पूरी सावधानी के साथ किया जाना चाहिए और यह जिम्मेवारी सरकार तथा प्रशासन की है।  मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के लिए लाखों लोगों के  उपस्थित रहने की संभावना होने के कारण सावधानी पूर्वक काम करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पीने का पानी, शौचालय के प्रबंधन पर विशेष लक्ष्य केंद्रित किया जाना चाहिए।पुलिस विभाग को सूचित करते हुए मुख्यमंत्री  शिंदे ने कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ ही पार्किंग के लिए भी उचित प्रबंध करना आवश्यक है। क्योंकि 35  से 40  हजार गाड़ियां कार्यक्रम स्थल पर आने की संभावना है । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्थानों से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की बाधाओं का सामना ना करना पड़े इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। नवी मुंबई तथा पनवेल महानगरपालिका की जिम्मेवारी को विशेष बताते हुए मुख्यमंत्री शिंदे  ने कहा कि स्वास्थ्य यंत्रणा को सभी आवश्यक तैयारी रखनी होगी। चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल टीम को भी पूरी तरह से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्रता के साथ इस बैठक का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गंभीरता से सभी को सोचना होगा। उन्होंने कार्यक्रम का नियोजन पूरी जिम्मेदारी, सफलता और अनुशासित तरीके से करने पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस शानदार समारोह के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री  शिंदे ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम जिस मैदान पर होने जा रहा है वहां के प्रबंधन का निरीक्षण किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों के साथ मैदान के प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। 

You may also like

Leave a Comment